होशंगाबाद की ग्राम पंचायत शिवपुर को मिला राष्ट्रीय ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार
राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर वर्च्युअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने दिया प्रमाण पत्र
होशंगाबाद 24, अप्रैल 2021/ जिले के विकासखंड सिवनीमालवा की ग्राम पंचायत शिवपुर को राष्ट्रीय पंचायत पुरुस्कार-2021 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना पुरुस्कार मिला है। आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम पंचायत शिवपुर को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
जिले से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सारियाम , जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत श्री विजय कुमार श्रीवास्तव , जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जिला परियोजना अधिकारी योगेंद्र राय एवं ग्राम पंचायत शिवपुर के प्रधान एवं सचिव उपस्थित रहे।
जनसहभागिता के सूत्र ने दिलाई ग्राम पंचायत शिवपुर को विशिष्ट पहचान
जिले की जनपद पंचायत सिवनीमालवा अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच एवं वर्तमान प्रधान श्री रामविलास सौलंकी द्वारा अपनी उत्कृष्ठ मौलिक विचारधारा के आधार पर ग्राम पंचायत में जनसहभागिता एवं सहयोगी पंचायत सचिव श्री माखन सिंह यदुवंशी एवं ग्राम रोजगार सहायक श्री संतोष मालवीय के उल्लेखनीय सहयोग के आधार पर विभिन्न योजना अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों के सुनियोजित क्रियान्वयन द्वारा क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु पंचायत / शाला भवन, पक्की नाली युक्त गलियों, शौचालय युक्त आवास निर्माण एवं सार्वजनिक शौचालय निर्माण तथा समुचित पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था का उत्कृष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।
संक्रमणकाल के दौरान किये गये नवाचार - विगत वर्ष से कोरोना संक्रमण के दौरान ग्राम पंचायत शिवपुर में विभिन्न नवाचार किये गये है, जिनमें
1. बाहरी लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित किया गया।
2. गलियों में संक्रमण के रोकथाम हेतु नियमित रूप से सेनेटाइजेशन करवाया ।
3. जनसहभागिता द्वारा निवासियों को महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।
4. मनरेगा योजना अंतर्गत क्षेत्र के मजदूर वर्ग को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जिससे उनका पलायन रोका जा सके ।
5. शासकीय भवनों को कोरेन्टाइन सेंटर के रूप में विकसित किया गया।
6. महामारी से प्रभावित ग्रामवासियों को समुचित इलाज की व्यवस्था एवं क्षेत्र के स्वसहायता समूहों के माध्यम से निर्मित भोजन सामग्री उपलब्ध करायी गई।
7. क्षेत्र के स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित मास्क एवं सेनेटाईजर का क्षेत्र के संक्रमण प्रभावित लोगों में वितरण किया गया।
नशाबंदी / शराबबंदी, अपराधमुक्त पंचायत स्थापित करना क्षेत्र के लोगों नशे व शराब के दुष्प्रभाव से परिचित कराया जाकर जनभागीदारी के माध्यम से उन्हें परिवारजनों की स्वास्थ्य एवं बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सामाजिक कार्यों में संलग्न करते हुए स्वेच्छापूर्वक शराब छोड़ने हेतु प्रेरित किया, जिसके फलस्वरूप न केवल उक्त लोगों की सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई बल्कि क्षेत्र में होने वाली अपराधों एवं घरेलू हिंसा आदि में उल्लेखनीय कमी हुई है। उक्त दुरुगुणों से संबंद्ध लोगों को चिन्हाकिंत कर उन्हें परिवार के निर्वाह हेतु विभिन्न रोजगारों से संबंद्ध किया गया है।