होशंगाबाद जिले में चलाया जा रहा कोरोना मुक्त ग्राम अभियान

होशंगाबाद जिले में चलाया जा रहा कोरोना मुक्त ग्राम अभियान

अभियान के तहत डोर टू डोर कोरोना सर्वेओषधि किट का वितरण जारी

 भाप लेनेगरारा करने एवं आयुष ओषधियों के सेवन की  दी जा रही समझाइश

होशंगाबाद/23अप्रैल2021/ जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने एवं ग्रामों को कोरोना मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के नेतृत्व में मिशन मोड पर लगातार विशेष प्रयास किए जा रहें है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल करते हुए ग्रामों में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी  रोक लगाने के लिए जिले कि 421 ग्राम पंचायतों में 973 गावों में कोरोना मुक्त ग्राम अभियान चलाया जा रहा हैं।

अभियान के तहत आयुष चिकित्सकों के परामर्श के आधार पर ग्रामीणों को भाप लेनेहल्दी एवं नमक का गरारा करने ,गुनगुने पानी पीने तथा त्रिकटु काढ़ा सहित अन्य आयुष औषधियों का सेवन करने की सलाह का व्यापक प्रचार प्रसार के  साथ साथ होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों को घर पर ही स्व प्रबन्धन के लिए एएनएम आशा एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर टू डोर सर्वेआवश्यक ओषधि  किट एवं होम आइसोलेशन के इंस्ट्रक्शन ब्रोशर भी उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं ताकि कोरोना रोगियों को घर पर ही बेहतर उपचार प्राप्त हो सकें। मैदानी स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम ने बताया कि यह अभियान जिले कि 421 ग्रामपंचायतों के 973 ग्रामों में चलाया जा रहा हैं।  जिसमे सचिवग्रामरोजगार सहायक सचिव सहित  राजस्व व जनपद के अमले द्वारा गांव गांव जाकर हर एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा की भाप लेनेगरारा करने ,गुनगुने पानी पीने की सलाहआवश्यक ओषधियां उपलब्ध करवाने तथा जनता कर्फ्यू का स्वेच्छा से पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । जिला आयुष अधिकारी डॉ शैलेन्द्र आर्य ने बताया कि  अभियान के तहत कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए  प्रतिदिन 3 से 5 बार अथवा आवश्यकता अनुसार भाप( भीमसेनी कपूर +अजवाइन अर्क समान मात्रा में मिलाकर 4- बूंद,,+ 4-5 तुलसी पत्र  1gm हल्दी) लेने एवं  आयुष काढ़ा का सेवन करने के लिए आमजनों को प्रेरित किया जाएगा।

 

व्यापक स्तर पर ग्रामों में सैनिटाईजेशन कार्य जारी

      कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जिले के नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संस्थाओं, सार्वजनिक भवनों वार्डो आदि में  स्वच्छता कर्मियों द्वारा व्यापक स्तर पर सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा हैं।

 

एसडीएम होंगे नोडल

      सभी अनुविभागों के लिए कोरोना मुक्त ग्राम अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए  नोडल अधिकारी संबंधित एसडीएम को बनाया गया है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा प्रतिदिन अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही हैं।

 

जिले की 421  ग्राम पंचायतों ने लिया स्वप्रेरणा से जनता कर्फ्यू लगाने का संकल्प

      जिले की 421  ग्राम पंचायतों ने स्व प्रेरणा से जनता कर्फ्यू लगाने का संकल्प लिया गया हैं। ग्रामीणों द्वारा गावों में आने जाने वाले मार्गों पर नाके लगाकर कर रोका टोकी एवं पहरेदारी की जा रही हैं। ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि अत्यावश्यक परिस्थितियों को छोड़कर अपने ग्राम से बाहर नहीं जाएंगे तथा अपने ग्राम की स्वच्छताव्यक्तिगत स्वच्छता जिसमें बार-बार हाथों को साबुन से धोनेसोशल डिस्टेंसिंगमास्क लगाने आदि कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे।

आमजन से अपील

      कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने आमजन से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वे घरों पर ही रहेअनावश्यक घरों से बाहर न निकले तथा आवश्यक सावधानी एवं सर्तकता बरतें। कलेक्टर श्री सिंह ने आमजन का आह्वान किया कि कोरना मुक्त ग्राम अभियान से जुड़कर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि कोरोना पर शीघ्र विजय प्राप्‍त की जा सके।