आईएएस और आईपीएस की डीपीसी पर भी लगा ग्रहण
कोरोना महाहारी ने रोके निर्माण और विकास कार्य
भोपाल। कोरोना (Corona) महामारी ने सरकारी मशीनरी (Government machinery) को इस कदर व्यस्त कर दिया है कि शासन और प्रशासन का एक मात्र लक्ष्य संक्रमण (Infection) पर नियंत्रण रह गया है। इस कारण प्रदेश सरकार (Government) ने 20 मई तक के लिए उन सभी कामों को टाल दिया है जो अत्यावश्यक नहीं होंगे। इसमें एक मई से शुरू होने वाले तबादले और निर्माण व विकास कार्यों से जुड़े मामलों के साथ ही आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) के लिए होने वाली डीपीसी (DPC) भी शामिल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश के बाद सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना उपचार (Corona treatment) के लिए दवाओं की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था (Arrangement) में तैनात किया जा रहा है। शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) ने एक मई से कर्मचारियों के तबादले करने का फैसला लिया था। इसके लिए आनलाइन (Online) आवेदन मंगाने के साथ ऑफलाइन (Offline) भी आवेदन लिए सरकार (Government) के पास पहुंचने लगे थे। इस बीच कोरोना (Corona) का कहर एक अप्रैल से हावी होने के बाद अब सरकार (Government) की प्राथमिकता बदल गई है। सूत्रों का कहना है कि अब 20 मई तक सभी कामों को टाल दिया गया है और संभव है कि स्थिति में सुधार नहीं होने पर इस तारीख को और आगे बढ़ा दिया जाए। इन हालातों में तबादले के लिए अलग-अलग विभागों और जिलों से आने वाले आवेदन पेंडिंग (Application Pending) हो जाएंगे। दूसरी ओर सरकार (Government) की प्राथमिकता सिर्फ कोरोना (Corona) से बचाव व उपचार की व्यवस्था है। इसलिए प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यों, विकास कार्यों को भी रोका जा सकता है या उनकी गति मंद की जा सकती है। वैसे भी कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगभग प्रदेश के सभी जिलों में लागू हो चुका है।