कोरोना से जंग : माइक्रो कन्टेन्मेंट जोन बनाकर ग्रामीण दे रहे पहरा ...ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ सकें
होशंगाबाद,28 अप्रैल,2021/ कोरोना संक्रमण से जंग में अब ग्रामीण तबका खुलकर आगे आ रहा हैं। कोरोना की इस जंग में ग्रामीण आगे आकर प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के इस काल में जनपद पंचायत केसला की पंचायत पिपरियाखुर्द में ग्रामीणों की जागरूकता और मुश्किल वक्त में जिम्मेदारी अपने कधों पर लेने का उल्लेखनीय उदाहरण पेश किया है। यहां का एक टोला है अमराई। इस टोले में 20-25 परिवार रहते हैं। विगत दिनों इस टोले के रहने वाले एक दंपति इंदौर से लौटे, जो कोरोना से संक्रमित थे। जब ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उन्होंने सामने आकर जिम्मेदारी संभालने का काम किया। संक्रमित परिवार को आइसोलेट कर पूरे टोले को कन्टेन्मेंट जोन बनाया गया। ग्रामीणों एवं जनपद के अमले द्वारा कन्टेन्मेंट जोन की बारी बारी से पहरेदारी की जा रही हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति न तो इस एरिया में बाहर से आ सके और न बाहर जा सके। संक्रमित परिवार से भी संपर्क में रह रहे हैं, ताकि उन्हें किसी चीज की कमी न हो और स्वास्थ्य संबंधी अगर गंभीर समस्या हो, तो वक्त पर चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा सके। ग्राम पंचायत सचिव अर्जुन सिंह का कहना है कि इससे कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में मदद मिलेगी।