होशंगाबाद कोरोना के बढ़ते प्रकोप से आज जिले वासियों को जन भागीदारी के माध्यम से एवं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के साथ साथ एनजीओ को भी इस बढ़ते हुए प्रकोप के लिए आगे आना होगा। मास्क का वितरण हो, आमजन में जागरूकता फैलाना हो या फिर काउंसिल के माध्यम से आमजन को इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार करना होगा। उक्त उद्गार देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्षों को इस दिशा में निर्देशित करते हुए आग्रह किया कि अधिक से अधिक इस समय में जितनी भी मदद आमजन को दे सके साथ ही साथ अपने अपने ब्लॉकों में मास्क का कांग्रेस पार्टी की तरफ से वितरण करें।
जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिले के सभी ब्लॉकों द्वारा इस महामारी में प्रशासन को पूर्ण सहयोग देकर इस आपदा से निपटना है। प्रशासन से भी यह आग्रह है कि कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित जो भी सुविधाएं हैं वे शीघ्र अति शीघ्र कराते हुए अस्पतालों में मुफ्त बेड, डॉक्टर्स, व दवाओं की समुचित व्यवस्था बनाने में तीव्रता लाना चाहिए जिससे कि कोरोना मरीज जल्द से जल्द ठीक हो सके। प्रशासन यदि जन सहयोग को साथ लेकर इस विपत्ति में अपने साथ खड़ा रखेंगे तो यह विपत्ति आसान हो जावेगी।