अमित कुमार सिंह शुक्रवार को हॉजीपुर पतौना गांव पहुॅचकर गेहूॅ की क्रॉप काटिंग कराते हुए
कौशांबी की खबरें

*कौशांबी जिलाधिकारी* अमित कुमार सिंह शुक्रवार को हॉजीपुर पतौना गांव पहुॅचकर गेहूॅ की क्रॉप काटिंग कराते हुए अपने सामने गेहूॅ की तौल करायी। *जिलाधिकारी* ने वहंा पर उपस्थित किसानों से गेहूॅ की उपज के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि किसान भाई अच्छी पैदावार करके अपनी आय को बढ़ायें। उन्होने किसान भाइयों से कहा कि सभी किसान अपनी गेहू की उपज को क्रय केन्द्रों पर बेचने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, जिससे गेहूॅ बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। *जिलाधिकारी* ने डिप्टी आरएमओ को तथा क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि किसानों के गेहॅू खरीद का मूल्य निर्धारित समय सीमा में उनके खाते में आवश्यक रूप से पहुंच जाना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। 
*इस अवसर पर* तहसीलदार सिराथू, लेखपाल क्षत्रपाल सिंह सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे। 
एसीपी न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश से
मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की कौशांबी की रिपोर्ट