पुलिस की नींद कब खुलेगी, आइपीएल में दांव लगवाने वाला सटोरिये सक्रिय
पुलिस की नींद कब खुलेगी, आइपीएल में दांव लगवाने वाला सटोरिये सक्रिय

 होशंगाबाद से योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट 
आइपीएल क्रिकेट मैच में दांव लगाकर सट्टा खिलाने वाले सटोरिए को पुलिस कीे पकड से बहार है़  लाकडाउन के बीच आखिरकार पुलिस की नींद क्यो नही खुल रही है। ला एंड आर्डर ड्यूटी के बहाने आइपीएल मैच से दूर होकर पुलिस ने इस बार सटोरियों को खुली छूट दे दी है। खास बात यह है कि लाकडाउन में खुले आम मोहल्ले मोहल्ले आईपीएल का सट्टा चल रहा हे। देखना है कि कब होती है कार्यवाही

 आइपीएल क्रिकेट मैच में दांव लगाकर सट्टा खिलाने वाले सटोरिए को पुलिस कीे पकड से बहार है़  लाकडाउन के बीच आखिरकार पुलिस की नींद क्यो नही खुल रही है। ला एंड आर्डर ड्यूटी के बहाने आइपीएल मैच से दूर होकर पुलिस ने इस बार सटोरियों को खुली छूट दे दी है। खास बात यह है कि लाकडाउन में खुले आम मोहल्ले मोहल्ले आईपीएल का सट्टा चल रहा हे। देखना है कि कब होती है कार्यवाही