कोरोना के बीच पानी से भी संषर्ष कर रहे लोग
कोरोना के बीच पानी से भी संषर्ष कर रहे लोग
भोपाल - एक तरफ जहां लोग वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण  से संघर्ष कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में पानी के लिए भी जूझना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के कई इलाकों में इस समय भीषण जल संकट गहरा गया है। लोग पानी के लिए टैंकर के पास घंटों लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं। सुदामा नगर के कई क्षेत्रों में 15 दिनों से जलसंकट, लोग पानी के लिए तरसे सोमवार को कटारा हिल्स इलाके में नहर के पास रहने वाले लोग पानी के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगकर देखे गए। एक टैंकर के पास सैकड़ों की संख्‍या में लोग खड़े नजर आ रहे थे। यह लोग यह भी भूल गए कि मास्‍क लगाना कि सामाजिक दूरी का पालन करना । बस इन्‍हें अपने डिब्‍बों में पानी भरना ही एक मकसद था, हालांकि नगर निगम द्वारा इन इलाकों में पानी की समस्‍या से निजात पाने के लिए टैंकरों से प्‍लाई की जा रही है फिर पानी की किल्‍लत बनी हुई है। बता दें कि इस इलाके के लोग पानी के लिए इधर-उधर से व्यवस्था करते हैं। आसपास प्रशासन ने कोई भी आई स्थाई या फिर अभी तक स्थाई पानी की व्यवस्था नहीं की है।