कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए
कलेक्टर श्री सिंह ने इटारसी में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की कि समीक्षा
होशंगाबाद/15,अप्रैल,2021/ कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। स्वास्थ्य संस्थाओं पर आवश्यक दवाइयां ,बेड्स, ऑक्सीजन आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे यह सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने तहसीलदार इटारसी एवं स्वास्थ संबंधी अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने गुरुवार 15 अप्रैल को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय इटारसी में बैठक कर शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम सहित उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं पर मरीजों की 24 घंटे सतत निगरानी के लिए शिफ्टवार अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर ने थाना प्रभारी इटारसी एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी, श्रीमती हेमेश्वरी पटेल, नायब तहसीलदार पूनम साहू, विनय प्रकाश ठाकुर , थाना प्रभारी इटारसी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।