रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए सुबह से शाम तक भटक रहे मरीजों के स्वजन जबाबदार डाॅक्टर कर रहे मनमानी नही मल रहे कुर्सी पर
कारोना पेडीमिक्स:- कोरोना संक्रमित मरीजों को लगाए जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर शहर में हाहाकार मचा हुआ है। हालत यह है कि सुबह से ही शहर के कई मेडिकल स्टोर्स के बाहर इंजेक्शन खरीदने वालों की भीड़ लग गई। लेकिन उन्हें उपलब्ध नहीं हो पाया। आलम यह है कि सरकारी अस्पताल हो या निजी कहीं भी यह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। आम जनता इस इंजेक्शन के लिए
गौरतलब है कि राजधानी में एक सप्ताह से रोजाना तीन से चार हजार कोरोना के मरीज आ रहे हैं। डॉक्टर भी हर तीसरे को रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्ची थमा दे रहे हैं। गुरुवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप आई। यह अधिकृत मेडिकल स्टोरों तक यह इंजेक्शन नहीं पहुंच पार हा है। विश्वसूत्रो के अनुसार जिसकी चलते डाॅ नर्स इसकी काला बाजारी में लग गई है। आम आदमी इस इंजेक्शन से काफी दूर है। लगने की बाद तो छोडो जिसकी वजह से दिन भर मरीजों के स्वजन भटकते रहे।
एक मरीज को लगना है छह इंजेक्शन
डॉक्टरों के अनुसार कोरोना में मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन कारगर साबित हो रहा है। एक मरीज को छह इंजेक्शन लगने है। यहां हालात यह है कि मांग के आधार पर इंजेक्शन उपलब्ध ही नहीं हैं।