कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाए- कलेक्टर श्री सिंह
*कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाए- कलेक्टर श्री सिंह* 

 *कलेक्टर श्री सिंह ने की कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा* 

जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू के तहत लगाई गई पाबंदियों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने सभी एसडीएम , तहसीलदार, जनपद सीईओ  एवं सीएमओ को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने गुरुवार  को कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत  समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।


 *होम आइसोलेट रोगियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाएगा* 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत  होम आइसोलेट रोगियों को घर पर ही कोविड 19 के स्व प्रबंधन के लिए आवश्यक मेडिकल किट एवं होम आइसोलेशन सम्बन्धी इंस्ट्रक्शन ब्रोशर उपलब्ध कराएं जाएंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने होम आइसोलेट मरीजों की डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश  सीएमएचओ को दिए।


*सभी स्वास्थ्य संस्थाओं एवं कोविड केयर सेंटर पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें* 

जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं 
कोविड केयर सेंटर पर कोविड उपचार हेतु पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। उपचार ,बेड्स ,ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयों  की आपूर्ति एवं उपलब्धता की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। कोविड उपचार हेतु उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं प्रबंधन किया जाए।

 *आयुष ओषधियों का प्रभावी वितरण किया जाए* 

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला आयुष अधिकारी को प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ,कोविड केयर सेंटर एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं पर आयुष औषधियों का प्रभावी वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।