कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा का किया निरीक्षण

उपचार ,भोजनपेयजल ,स्वच्छता के माकूल प्रबंध करने के दिए निर्देश

कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा पर उपलब्ध हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

होशंगाबाद, कोविड केयर सेंटर पर कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचारगुणवत्तायुक्त भोजनपेयजल एवं स्वच्छता आदि के माकूल प्रबंध किए जाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह  ने  नोडल कोविड केयर सेंटर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने गुरुवार 15 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर के साथ कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें

कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड केयर सेंटर पर मरीजों के इलाज हेतु  आवश्यक दवाइयां/बेड्स/ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कोविड केयर सेंटर सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की लगातार समीक्षा की जा रही हैं। इस कड़ी में कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई हैं जो सेंटर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति में सहायक होगी।

 

सघन सैनिटाइजेशन करें

कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी को नगरपालिका के अमले को सक्रिय कर कोविड केयर सेंटरस्वास्थ्य संस्थाओं एवं सभी वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन एवं ब्लीचिंग पाउडर आदि का सघन छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के स्वच्छता वाहनों के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां एवं उपचार प्रणाली जैसे आयुष औषधियों का सेवन आदि का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड केयर सेंटर पर मरीजों की सुविधा हेतु उपचार एवं कोरोना प्रोटोकॉल सम्बन्धी जानकारियों को डिस्प्ले करने के निर्देश दिए।

 

पवारखेड़ा सीसीसी का नोडल कार्यपालन यंत्री पीआईयू को बनाया गया

कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा  पर  उपचार ,भोजनबिजली आपूर्ति सुरक्षा आदि के सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री विश्वकर्मा को नोडल अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री योगेश घाघरे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया।

 

इटारसी शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री गौर के साथ संपूर्ण इटारसी शहर का भ्रमण कर कोरोना नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

       इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाममुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सुश्री हेमाश्वरी पटेल डी पी एम श्री दीपक डेहरियानायब तहसीलदार श्रीमती पूनम साहू सहित अन्य अधिकारी  कर्मचारी उपस्थित रहें।