माँक्स लगाने की हिदायत देते हुए चौकी इंचार्ज सिरसा ने कई लोगों का किया चालान
*माँक्स लगाने की हिदायत देते हुए चौकी इंचार्ज सिरसा ने कई लोगों का किया चालान* 


प्रयागराज मेजा:मेजा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमिलहवा चौराहे पर  इस भयवाह व वैश्विक महामारी में सरकार द्वारा दी गई  कोविड के सभी गाइड लाइनों को अवगत कराते हुए  क्षेत्राधिकारी मेजा डॉ० भीम कुमार गौतम के निर्देशन में चौकी इंचार्ज सिरसा राजकुमार की अगुवाई में मय फोर्स सिपाहियो के साथ जगह जगह व चौराहो पर माक्स लगाने की हिदायत देते हुए कई लोगों से चालान के साथ मास्क ना लगाने पर जुर्माना भी वसूला गया और उनका कहना है कि बिना काम के आप घर से बाहर ना निकले और दिए गए शासन प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन करें और धैर्य को बनाए रखें बिना काम के बाहर ना आए

 रिपोर्टर मेजा से मनीष जायसवाल की रिपोर्ट