बड़े अफसोस की बात है कि जिस AIMIM पार्टी को शहर फिरोजाबाद में 2017 के चुनाव में 57000 हज़ार वोट दिए
 फ़िरोज़ाबाद 

बड़े अफसोस की बात है कि जिस AIMIM पार्टी को शहर फिरोजाबाद में 2017 के चुनाव में 57000 हज़ार वोट दिए, आज वही AIMIM पार्टी को मौजूदा ज़िलाअध्यक्ष और उनके साथी पिछले 3-4 साल से दीमक की तरह खा गए, सिर्फ फर्जी और पुराने फ़ोटो ऑफिशियल ग्रुप व सोशल मीडिया पे डालकर वो सिर्फ प्रदेश सदर व अन्य लोगो को गुमराह कर रहे है। अवाम के लिए कोई भी काम नही, ग्राउंड लेवल पे ज़ीरो है, सब एक दूसरे का मुँह देखते है कि कही कोई मीटिंग करवा दे तो जाके फ़ोटो खिंचवा ले।

इन सभी पार्षदो, अन्य पधादिकरियो के पास 2 रास्ते थे, या तो ये सब भी दूसरे पदाधिकारियों की तरह इनकी चापलूसी करते और चुप बैठकर तमाशा देखते व मजलिस को खत्म होता देखते, और या तो इनका विरोध करते।

इन लोगो के विरोध करने के बाद ज़िला अध्यक्ष व उनके चंगु-मंगू ने इनसे बात करने के वजाय इन्ही पार्षदों पे भ्रष्ट होने का इल्ज़ाम लगा  दिया इस बात से पार्टी पार्षदों काफ़ी गुस्सा और नाराज़गी है।

*उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट*