कोरोना रोकथाम के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने खोला दिल, तीन दिन में सांसद निधि से खर्च किए 93 लाख रुपये
*कोरोना रोकथाम के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने खोला दिल, तीन दिन में सांसद निधि से खर्च किए 93 लाख रुपये*

वागाराम बोस की रिपोर्ट 

नाहटा अस्पताल बालोतरा, जिला अस्पताल बाड़मेर और जवाहर अस्पताल जैसलमेर को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और अन्य जीवन रक्षक दवाओं की खरीद के लिए सांसद निधि से क्रमशः 25-25 लाख रुपये और 4 स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 18 लाख रुपये सहित पिछले तीन दिन में अब तक कुल 93 लाख रुपये स्वीकृत 
बालोतरा (बाड़मेर)

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी पिछले चार दिन से कोरोना संकट को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त करवाने के लिए संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के तूफानी दौरे कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने क्षेत्र के लगभग सभी बड़े अस्पतालों सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण करते हुए कोरोना काल के दौरान मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं जांची और भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से संवाद के साथ चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी कड़ी में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में संवाद किया और भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानी। इस दौरान कैलाश चौधरी ने मरीजों को इलाज के लिए बैड, दवाइयों और अन्य आवश्यक चीजों के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए, इस संबंध में चिकित्सकों एवं स्टाफ के साथ चर्चा की और पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के आवश्यक निर्देश दिए।

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार शाम को नाहटा अस्पताल बालोतरा के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल बाड़मेर और जवाहर अस्पताल जैसलमेर की व्यवस्थाएं देखी। इसके बाद बुधवार को बायतु, चौहटन, धोरीमन्ना, बामणोर और सिणधरी क्षेत्र का दौरा कर सभी बड़े अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।
इसके लिए नाहटा अस्पताल बालोतरा, जिला अस्पताल बाड़मेर और जवाहर अस्पताल जैसलमेर को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और अन्य जीवन रक्षक दवाओं की खरीद के लिए सांसद निधि से क्रमशः 25-25 लाख रुपये और कुल 75 लाख रुपये की त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई है। इसी कड़ी में गुरुवार को सांसद निधि से चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में 4 स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 18 लाख रुपये स्वीकृत किये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद के लिए 7 लाख रुपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौहटन में चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए 5 लाख रुपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ामालानी के लिए 5 लाख रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बामणोर अमीरशाह के लिए 1 लाख रुपये की अनुशंसा कर दी है।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि कोविड़-19 के इस संकटकाल में चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों के अभाव से आमजन को परेशान ना हो पड़े, इसके लिए प्रत्येक हरसम्भव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के निरन्तर सम्पर्क में हूँ। हम सभी सामूहिक रूप से कोरोना महामारी के इस संकटकाल में सामर्थ्य अनुरूप कार्य करने के लिए कृत संकल्पित है। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्सों में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। इस विषय पर केंद्र सरकार तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारें और प्राइवेट सेक्टर सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले। इसके लिए ऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने पीएम केयर्स फंड के माध्यम से देशभर के सभी जिला अस्पतालों में 551 नए ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने की तैयारी तेजी से शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को हो रही परेशानी से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने इस तरह के कई बड़े फैसले लिए हैं, जिससे जनता को राहत मिलेगी।