*कोरोना योद्धा*
होशंगाबाद, 22 अप्रैल 2021/ जिले में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का सिलसिला जारी हैं।
आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22 अप्रैल 2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन एवं संस्थाओं से डिस्चार्ज हुए
75 मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है- होशंगाबाद से 15, इटारसी से 12, बनखेड़ी से 14, पिपरिया से 22, सिवनीमालवा से 03, डोलरिया से 01, सोहागपुर से 06 एवं बाबई से 02, मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
000