बाड़मेर के मेगा हाईवे पर 4 की मौत, 3 घायल: 60 किमी के दायरे में 2 हादसे; ट्रेलर और टैंकर की भिड़ंत के बाद चालक-खलासी जिंदा जले, जीप सवार 2 लोगों ने जान गंवाई.
*बाड़मेर के मेगा हाईवे पर 4 की मौत, 3 घायल: 60 किमी के दायरे में 2 हादसे; ट्रेलर और टैंकर की भिड़ंत के बाद चालक-खलासी जिंदा जले, जीप सवार 2 लोगों ने जान गंवाई..

वागाराम बोस की रिपोर्ट 


*बाड़मेर..!!*
मेगा हाईवे पर 60 किलोमीटर के अंदर 10 घंटे में 2 सड़क हादसे हुए, जिसमें 4 लोगों ने जान गंवाई है। 3 लोग घायल हुए है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे ट्रेलर (PB05-Y-4233 ) और टैंकर (GJ12-AU7595) की भीषण भिड़ंत में आग लग गई। इसमें टैंकर चालक और खलासी दोनों जिंदा जल गए। ट्रेलर में सवार दो लोग गंभीर घायल हैं। रात में करीब 2 घंटे हाईवे जाम रहा। हादसा बाड़मेर के आरजीटी थानांतर्गत नया नगर गांव मेगा हाईवे पर हुआ। दूसरी घटना शनिवार की सुबह करीब 10 बजे बालोतरा थाना अंतर्गत टापरा गांव के पास हुई। टैंकर और जीप की टक्कर में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

राख हो चुका था टैंकर

सूचना मिलने पर नया नगर गांव मेगा हाईवे पर पुलिस पहुंची। साथ ही 2 फायर ब्रिगेड बालोतरा से, 1 फायर ब्रिगेड रागेश्वरी से पहुंची। तब तक टैंकर जल कर राख हो चुका था। जिंदा जलने वालों में गणपतराम पुत्र केसराराम (29) निवासी सरगीला थाना शिव, चनणाराम पुत्र आसुराम (25) निवासी सरगीला थाना शिव शामिल हैं। दोनों घायलों को गुजरात ले जाया गया है। इसलिए उनके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

गुजरात से आ रहा था

पुलिस सब इंस्पेक्टर चनणाराम कुमावत के मुताबिक, भिड़ंत से टैंकर और ट्रेलर के इंजन में आग लग गई। टैंकर गुजरात से आ रहा था, जिसमें कच्चा तेल भरा हुआ था। कच्चे तेल के कारण आग बढ़ती गई और पूरे टैंकर में फैल गई। ट्रेलर पंजाब से आ रहा था, जिसमे सफेद मिट्टी भरी हुई थी।

नया नगर गांव मेगा हाईवे पर टैंकर चालक और उसका साथी केबिन में ही राख हो गए।
नया नगर गांव मेगा हाईवे पर टैंकर चालक और उसका साथी केबिन में ही राख हो गए।
मेगा हाईवे पर लगा जाम

ट्रेलर और टैंकर में आग लगने के बाद मेगा हाईवे पर करीब 2 घंटे तक जाम लग गया। आग में टैंकर जल कर राख हो गया। वहीं, ट्रेलर में मिट्टी भरी होने के कारण आग ज्यादा नहीं लगी। फायर ब्रिगेड और पास के हैंडपंप की मदद से आग बुझाई गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मेगा हाईवे पर लगा जाम खुल पाया।