गुरुवार को मिले 333 नये कोविड पॉजिटिव
*गुरुवार को मिले 333 नये कोविड पॉजिटिव*


वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 22 अप्रैल । जिले में गुरुवार को 333 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार को एक्टिव केस बढ़कर 997 हो गये है । 166 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 11 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 21 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 25 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है । 774 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । 34 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया । नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 6753 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 91 लोगों की मौत हुई है । साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 181 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 31 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है । गुरुवार को प्राप्त 1856 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर शहर से 84 केस, बालोतरा शहर से 29 केस, कुर्जा फांटा, सोडियार, धारासर, चाडार मदरूप, बीदासर, इन्द्रोई, सनाऊ, आकोड़ा, रडवा, हुडासर, चुली, चाडवा, चाडी, सोढो की ढाणी, मापूरी, गरल, गुजरो की ढाणी बायतु, रामासरिया, मिठिया तला, सोमेसरा, अकदडा, शहर गिडा, सिंगोडिया, लूनाडा, समेलो का तला, नोसर, बायतु पनजी, न्यू कवास, एमपीटी नागाणा, उत्तरलाई रोड, घडोई चारणान, नेवरी, खीपली खेड़ा, दहीपाड़ा खिचियान, डोली, मूल की ढाणी, धर्मसर, गोदावास, पारलू, पाटोदी, महिलावास, बिजलिया, सिलोर, भूका भगतसिंह, पायला कला, गालाबेरी, सरणु पनजी, चवा, आदर्श चवा, कुडला, गोलिया कला, बांटा, मायलो की ढाणी, भाखरपुरा, धांधलावास, कितनोरिया, रामजी का गोल, पादरी, लूखू, बूल, भीमथल, दुधु, कापराऊ, सिहानिया, बाखासर, सांवा, धनाऊ, सेडवा, थूम्बली, भाडली, फ़तेहगढ़ जैसलमेर, मालपुरा फांटा, खलीफे की बावड़ी, भियाड, सालमसिंह की बस्ती, हेमानाडा, तामलोर, बलाई, शिव, जुनेजो की बस्ती, बालेबा से 1-1 केस, भादरेश, रामसर, खारची, गागरिया, लीलसर, बालेरा, रानीगांव, तारातरा मठ, खडीन, बाड़मेर आगोर, बायतु चिमनजी, भोजासर, नागणेशिया ढूंढा, बांद्रा, निम्बानियो की ढाणी, कवास, सरवडी, कनाना, मूठली, राखी, सरणु, अरटवाव, अरनियाली, आकली, मौखाब, रेडाणा से 2-2 केस, खारीया तला, महाबार, जालिपा, बोड़वा, माधासर, रिफाइनरी पचपदरा, कल्याणपुर, धोरीमन्ना से 3-3 केस, उंडखा, चारलाई, गुडामालानी, गडरारोड से 4-4 केस, सिमरखिया से 5 केस, समदड़ी, उन्डू से 9 केस एवं बायतु भोपजी से 18 केस पॉजिटिव मिले है । डॉ विश्नोई ने कहा कि कोरोना के प्रसार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर से निकले । भीड़ का हिस्सा न बने और सोशल डिस्टेंसिंग रखे । मास्क लगाना न भूले । उन्होंने जिलेवासियों से अपना क्रम आने पर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने की अपील भी की है ।