*जिला चिकित्सालय में हेल्प डेस्क 24 घण्टे सक्रिय*
*मरीजों एवं उनके परिजनों की कि जा रही है सहायता*
होशंगाबाद/28,अप्रैल,2021/ जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो एवं उन्हें उपचार, टीकाकरण ,फीवर क्लीनिक, जांच आदि संबंध में आवश्यक जानकारी दिए जाने के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय परिसर होशंगाबाद में हेल्पडेस्क / सहायता केंद्र 24 घंटे राउंड द क्लॉक संचालित किया जा रहा है, जिसमें शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग होशंगाबाद के अधिकारियों द्वारा शिफ्टवार सेवाएं दी जा रहीं हैं । हेल्पडेस्क सहायता केंद्र से जिला चिकित्सालय परिसर में आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए हेल्प डेस्क में कार्यरत कर्मचारी द्वारा वैक्सीन कहां लगाई जा रही है, कोरोना की जांच फीवर क्लीनिक में हो रही है , ओपीडी के मरीजों को चिकित्सकों द्वारा कहां देखा जा रहा हैं, सिटी स्केन मशीन से जांच कहां की जा रही है, कोविड केयर सेंटर का पता एवं रास्ते में वाहन खड़े ना करने की जानकारी माइक से लगातार दी जा रही है, हेल्प डेस्क/सहायता केन्द्र द्वारा माइक से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने की निरंतर उदघोषणा की जा रही है। नगर पालिका समूह एवं अन्य स्व सहायता समूह द्वारा मरीज एवं उनके परिजनों तथा अन्य नागरिकों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। हेल्प डेस्क सहायता केंद्र से परिसर में आने वाले नागरिकों की सहायता करने में संतोष कुमार तनेजा, प्रमोद नागर, ए के वर्मा, राजेश कुशवाहा एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा निरंतर सेवाएं दी जा रहीं हैं।