मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास का अमला शामिल
मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास का अमला शामिल

होशंगाबाद/26,अप्रैल,2021/ मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।  जिसके तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की योजना में सहयोजन किये जाने हेतु मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में पात्र कर्मी घोषित किया गया है।

  उल्लेखनीय है कि जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी, पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मी, अनुबंधित दैनिक वेतनभोगी, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा कोविड 19 महामारी के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहें हैं।

      कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा इन कर्मियों की सक्रिय भूमिका को ध्यान में रखते हुए शासन से प्राप्त निर्देशानुसार उक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास के उक्त कर्मियों को  मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के अंतर्गत  पात्र कर्मी घोषित किया गया है।