कोविड-19 के प्रसार को रोकने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
प्रयागराज की खबरें
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
जनपद में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों के देखते हुए आज रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज सभागार में मंडल आयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज की अध्यक्षता में व पुलिस पुलिस महानिरीक्षक  प्रयागराज परिक्षेत्र श्री कवींद्र प्रताप सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, जिलाधिकारी श्री भानु चंद्र गोस्वामी, नगर आयुक्त रवि रंजन, पुलिस अधीक्षक अपराध नोडल अधिकारी सामान्य निर्वाचन 2021 श्री आशुतोष कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल श्री कुलदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार, यमुना पार, नगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी गण के साथ-साथ अधीनस्थ विभागों के प्रभारी अधिकारी एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर, एनएसएस के प्रभारी अधिकारी, जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज(क्ब्च्ब्) सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी लक्ष्मीकांत मिश्रा, सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक व चीफ वार्डन अनिल कुमार गुप्ता श्री सुधीर कुमार सक्सेना डिवीजनल वार्डन सिविल डिफेंस के साथ संयुक्त रूप से कोविड-19 के बढ़ते चेन को ब्रेक करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई एवं सुझाव लिए गए कमिश्नर महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रयागराज मे बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए इस चेन को तोड़ना आवश्यक है। इसके लिए सभी को सहयोग करने के लिए आगे बढ़ना होगा। पुलिस महानिरीक्षक ने कहां की हर प्रयागवासी की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि कोविड-19 की जो चेन बढ़ रही है उसे ब्रेक करने के लिए जागरूक बने और आसपास निवासियों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान को गति देने के लिए पुलिस प्रशासन का मदद करें। साथ-साथ मोहल्ला निगरानी समिति, ग्राम समितियों को भी एक्टिव करना होगा जिसके लिए सभी को थानों से चैकियों से जोड़ देने के साथ एक दूसरे का संपर्क स्थापित करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यम जो भी उचित हो अमल में लाया जाये। जिलाधिकारी महोदय ने कहा की सभी संबंधित विभाग पूर्व तैयारी के साथ मेडिकल सुविधाओं को युद्ध स्तर पर तैयार रखें। उक्त कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जावेगी। पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सर्वेश त्रिपाठी जी ने उक्त बैठक समाप्त होने के बाद तत्काल उसी सभागार में एक अति आवश्यक बैठक करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ थानों के बीट सिपाही चैकी इंचार्ज हेल्थ डेस्क प्रभारी को मुहल्ला निगरानी समिति जिसकी संख्या 370 है के साथ तत्काल व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ते हुए सभी अधीनस्थ विभागों के पदाधिकारियों के नंबर भी उसमें जोड़ दिए जाएं, जिससे एक दूसरे को संपर्क करने व सहयोग प्रदान करने में कोई कठिनाई ना उत्पन्न हो अंत में उक्त बैठक मैं आए हुए सभी विभागों के अधिकारी एवं प्रभारी को पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सचिव, अपराध निरोधक समिति, प्रयागराज। एसीपी न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की प्रयागराज से रिपोर्ट