होश्ंागाबाद:- कोरोना की खतरनाक होती दूसरी लहर के बीच 18 या इससे अधिक आयु वर्ग के युवाओं को केंद्र सरकार ने मुफ्त टीकाकरण की योजना बनाई है। इसके लिए बुधवार से टीका लगवाने वाले युवाआंे को पंजीयन कराना होगा। आरोग्य सेतु एप के जरिए पंजीयन कराने की व्यवस्था की गई है। युवा सुबह से आरोग्य सेतु एप के माध्यम से पंजीयन के लिए मशक्कत करते रहे। इसमें अभी भी 45 या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकारण के लिए रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खुला हुआ है। पोर्टल को लेकर युवा अपने मित्रों सहित अन्य लोगों से मोबाइल के जरिए संपर्क भी करते रहे। 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के युवाओं व युवतियों को टीका लगाने के लिए केंद्र सरकार ने अभियान की शुसर््आत आज से कर दी है। पहले युवाओं को आरोग्य सेतु एप के जरिए अपना पंजीयन कराना होगा।
पंजीयन के दौरान पूछे जाने वाले सभी जानकारी आनलाइन अपडेट करना होगा। मोबाइल के जरिए जब जानकारी आनलाइन अपडेट कर देंगे उसके बाद उसे सेंड करना होगा। सेंड होने के बाद पंजीयन के संबंध में एप में जानकारी दे दी जाएगी। कंफर्म रिपोर्ट के साथ ही टीकाकरण की तिथि की जानकारी भी एप के जरिए दी जाएगी। आनलाइन पंजीकरण करने के लिए युवा सुबह से ही मशक्कत करते रहे। आरोग्य सेतु में अब भी 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वालों को टीकाकरण के लिए आनलाइन पोर्टल खुल रहा है। नए पोर्टल ना खुलने के कारण युवा पंजीयन नहीं करा पाए। अधिकांश ऐसे युवा मिले जिन्होंने कोरोना की पहली लहर के बाद और दूसरी लहर के बीच अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड नहीं किया है। ऐसे युवा पहले सेतु एप डाउनलोड करते रहे। इनको मायूसी तब हुई जब एप डाउनलोड होने के बाद भी 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग वालों को आनलाइन पंजीयन के लिए पोर्टल नहीं खुल पाया।