आपकी आयु 18 साल तो टीका लगाने के लिए आज ही करें रजिस्ट्रेशन-प्रकाशडेहरिया
आपकी आयु 18 साल तो टीका लगाने के लिए आज ही करें रजिस्ट्रेशन-प्रकाशडेहरिया

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल महामंत्री प्रकाश डेहरिया ने सभी युवा वर्ग जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे  अधिक है से अपील की है कि कोरना को मात देने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोग आज से टीकाकरण कराने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। 1 मई से बालिग लोगों का टीकाकरण शुरू होगा। मई महीने में लगभग 14 से 15 करोड़ वैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी जिससे करीब पचास लाख से ज्यादा लोगों को हर रोज टीकाकरण करने की उम्मीद है। डेहरिया ने बताया कि 1 मई से तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू हो रहा है जिसमें हर बालिग को टीका लगेगा जिसके लिए पंजीकरण जरूरी होगा। घर बैठे सभी लोग पंजीकरण करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की सुविधा कोविड पोर्टल और आरोग्य सेतु एप दोनों पर उपलब्ध है। सभी इस लिंक पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है www.covin.gov.in पर आप अपने एंड्राइड मोबाइल, लैपटॉप डेस्कटॉप के माध्यम से आसानी से रजिस्टर्ड करवा सकते है। पहले दो चरणों में स्वास्थ्य कर्मी एवं फ्रंटलाइन वर्कर तथा 45 वर्ष उम्र से लोगों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया था इन प्राथमिकता वाले समूह का टीकाकरण पहले की तरह चलता रहेगा। शीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपने नजदीकी वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाए। याद रहे कोरोना से डर कर नहीं डट कर सामना करें।