17 अप्रैल को 51 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण
होशंगाबाद/16, अप्रैल , 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल ने बताया कि 17 अप्रैल शनिवार को जिले के 51 केन्द्रों में कोविड टीकाकरण 45 वर्ष व अधिक उम्र के नागरिकों एवं छूटे हुए हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करों का किया जाएगा। जिन केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा उनमें होशंगाबाद ब्लॉक में जिला चिकित्सालय परिसर होशंगाबाद में स्थित ट्रामा सेंटर कक्ष , एनसीडी कक्ष, एसपीएम चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली, मालाखेडी, डोलरिया एवं उप स्वास्थ्य केंद्र पवारखेड़ा, रोहना, निम्साडिया, खोकसर, पांजरकलां, बाबई ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई एवं उप स्वास्थ्य केंद्र सिरवाड, नसीराबाद ,कोंडर वाड़ा, बज्जरवाड़ा, ब्लॉक बनखेड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र जूनहेटा ,डूमर, केसला ब्लॉक में शासकीय अस्पताल इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला, पुरानी इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमानी, रेलवे हॉस्पिटल न्यू यार्ड इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र पथरौटा, गोंच तरोंदा, तवानगर, भट्टी एवं बारधा, एवं केसला ब्लॉक पिपरिया अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, पचमढ़ी , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया, उप स्वास्थ्य केंद्र व बीजनवाड़ा,रामपुर,रामपुर , मटकुली एवं खापरखेड़ा, सहलवाड़ा, सेमरीतला, टढा, धनाश्री, लांझी, खेरीकलाँ, ब्लाक सोहागपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरीहरचंद , उप स्वास्थ्य केंद्र माछा तथा ब्लॉक सिवनीमालवा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र घाना, तीली आंवरी, चोतलाय, लोखर तलाई शामिल हैं।
कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कोविड कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने 45 वर्ष व अधिक उम्र के नागरिकों से अपील की है कि कोविड का टीका पूर्णतः सुरक्षित है, बिना किसी भय के टीकाकरण करवाएं ।