बलरामपुर / न्यायालय तहसीलदार बलरामपुर द्वारा ग्राम जवाहरनगर, पटवारी हल्का नम्बर 25, शासकीय भूमि खसरा नम्बर 467, 468, 498, 513 क्रमशः 0.420, 0.070, 6.460, 2.770 हेक्टेयर भूमि कुल खसरा नम्बर 04, कुल रकबा 9.720 हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेख में शासकीय भूमि मद की भूमि है। उक्त भूमि को महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग को फुडपार्क की स्थापना हेतु भूमि आबंटन के संबंध में जांच प्रतिवेदन हेतु न्यायालय में विचाराधीन है। आबंटित भूमि के संबंध में किसी व्यक्ति, संस्था को नवीन फूडपार्क की स्थापना हेतु भवन निर्माण किये जाने पर किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वे तहसील न्यायालय बलरामपुर में 15 अपै्रल 2021 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
*सौरव कुमार चौबे कि रिपोर्ट*