1452 नागरिकों ने लगवाया कोविड वैक्सीन
होशंगाबाद/ 24 अप्रैल 2021/ जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी हैं। शनिवार को 1452 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि शनिवार को जिले की 29 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।
45 वर्ष व अधिक आयु के 1367 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया जिनमें होशंगाबाद में 368, डोलरिया में 79, सिवनीमालवा में 122, इटारसी में 371, केसला में 40, बाबई में 135, सोहागपुर में 92, पिपरिया में 124 और बनखेड़ी में 36 को लगे। इसी तरह से 85 फ्रंट लाइन एवं हैल्थ केयर वर्करों को प्रथम एवं दूसरा डोज लगाया गया, जिनमे होशंगाबाद में 27, इटारसी में 17, केसला में 01,बाबई में 06 ओर पिपरिया में 34 को टीका लगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दिनाँक 25 अप्रैल 2021 दिन रविवार को जिला अस्पताल होशंगाबाद एवम नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में कोविड वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा।