पुलिस महानिदेशक ने मृतकों को ट्वीट पर दी श्रद्धांजलि
भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। एक सप्ताहे के भीतर प्रदेश भर में लगभग1320 से ज्यादा पुलिस जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि नौ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। पुलिस महानिदेशक ने ट्वीटर पर मृतकों के फोटो अपलोड कर श्रंद्धाजलि दी है। पुलिस महानिदेशक ने ट्वीटर पर मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि पुलिस में उनकी सेवा उत्कृष्ट रही है। मृतकों में रायसेन डीएसबी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राकेश रोहा , देवास में पदस्थ एएसआई अशोक पटेल, भोपाल के बागसेवनिया थाने में पदस्थ उन निरीक्षक कुंजीलाल सेनकी मौत पिछले 24 घंटे के भीतर हुई है। साथ ही भोपाल यातायात में पदस्थ एएसआई महेन्द्र ठाकुर छिंदवाड़ा में एसएएफ में पदस्थ आरक्षक बलराम एवं गणेश सोनी, बालाघाट में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्यामकिशोर सोनेकर , उज्जैन के घट्टिया थाने में पदस्थ भेरूलाल हाडा की मौत कोरोना की वजह से हुई है।
वीकली ऑफ भी बंद कुछ हफ्तों बाद पुलिस का वीकली ऑफ (सप्ताहिक अवकाश) बंद हो गया है। ड्यूटी की वजह से पुलिस बल बेहद तनाव के दौर से गुजर रहा है। जनता की सेवा के साथ-साथ पुलिस जवानों को परिवार की जिम्मेदारी भी संभालनी होती है। राज्य सरकार ने कोरोना के चलते सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थित 25 फीसदी कर दी है। जबकि पुलिस में इसका उल्टा है। पुलिस में फील्ड में पदस्थ आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक की उपस्थिति 100 फीसदी कर दी है।
कोरोना काल में पुलिस की अहम भूमिका
कोरोना संक्रमण बढने पर सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया जाता है। लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस की अहम भूमिका रहती है। प्रदेश में इन दिनों लॉकडाउन के हालात है। ऐेसे में चिकित्सीय अमले के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं लॉकडाउन का पालन कराने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस पर है। पुलिस बल 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहता है। साथ ही भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान अस्पताल, श्मशान घाट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजार, प्रमुख चैराहों पर पुलिस बल तैनात रहता है। ऐसे में पुलिस बल के कोरोना संक्रमित होने की ज्यादा संभावना रहती है। खास बात यह है कि कोरोना काल में पुलिस बल को अवकाश भी नहीं मिल रहे हैं।