वार्ड क्रमांक 12 तालाब मोहल्ले में कोरोना के केस पाए जाने पर किया कंटेनमेंट जोन एरिया घोषित ।
कन्नौद। वार्ड क्रमांक  12 तालाब मोहल्ले में कोरोना के केस पाए जाने पर  किया कंटेनमेंट जोन एरिया घोषित ।
 

कन्नौद। कोरोना की दूसरी लहर के चलते नगर के साथ आसपास क्षेत्र मे प्रतिदिन कोरोनावायरस के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं इसी साथ तालाब मोहल्ले में भी कोरोना के केस पाए जाने पर नगर पंचायत द्वारा दोनों और वेरी किड्स लगाकर उसे कंटेनमेंट जोन एरिया घोषित किया गया है।

वार्ड वासियों ने प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाते हुए इस वार्ड के लोगों की कोरोना की जांच की मांग की है ताकि कोरोना जैसी महामारी को रोका जा सके।

कन्नौद से श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट