बंगाल चुनाव में जुटे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी आज शाम बालोतरा पहुंचेंगे, कोलकाता से जयपुर के लिए भरी उड़ान*
*बंगाल चुनाव में जुटे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी आज शाम बालोतरा पहुंचेंगे, कोलकाता से जयपुर के लिए भरी उड़ान*
*कोलकाता/जयपुर/बाड़मेर*

वागाराम बोस की रिपोर्ट

पिछले दो सप्ताह से पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनावी प्रचार में जुटे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी आज कोलकाता से जयपुर होते हुए संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के लिए रवाना हो गए हैं। कोलकाता से जयपुर तक राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी उनके साथ रहेंगे।पश्चिम बंगाल में आज पहले चरण का प्रचार रुकने और कल होली के त्यौहार के चलते कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र बाड़मेर आ रहे हैं। वे अगले दो दिन तक बालोतरा एवं नजदीकी क्षेत्रों में होली स्नेह मिलन के तहत आमजन से संवाद करेंगे। इसके बाद 29 मार्च को वापस जयपुर होते हुए पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होंगे।