रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
बहुजन पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधयक प्रत्याशी खेमराम कोठियाल के काॅग्रेश पार्टी में शामिल हुऐ जिसमें ब्लाॅक काॅग्रेश इकाई नारायण बगड द्वारा फूल मालाओं के साथ खेम राम कोठियाल का स्वागत कर आगामी चुनाओं में उनके अनुभवों का लाभ प्राप्त की बात कही गयी ।
प्रेस वार्ता के दौरान खेमराम कोठियाल ने बताया कि उनका 28वर्षो का राजनैतिक अनुभव रहा है जिसमें वे 4 बार बसपा के जिलाध्यक्षक के रूप् में कार्य कर चुके है व दो बार बसपा की ओर से विधानसभा चुनाव भी लड चुके है वही अपने राजनैतिक जीवन में उनके द्वारा दो बार षंरूद्रप्रयाग व चमोली जिला केक्ष लोक सभा के जिला प्रभारी के रूप् में कार्य कर चुके है जिसका लाभ वे आगामी विधान सभा चुनाओं में काॅग्रेस पार्टी को मिलेगा वही उनके द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की नितियों पर तीखा हमला करते हुऐ कहा कि महगाई अपनी चरम सीमा पर पहुच चुकी है वही युवा रोजगार की तलाश हेतु दर-दर भटक रहे जबकि अन्नदाता बाॅडर पर आन्दोलन हेतु विवश है ।
इस अवसर पर पूर्व शाखा प्रबन्धक को आपरेटिव बैंक सुदर्शन सिंह रावत, पूर्व कोषाधीकारी लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित, ममद अध्यक्ष हरमनी दीपा देवी, रतन सिंह फरस्वाण, प्रताप सिंह कण्डारी, बक्तावर सिंह कण्डारी, खिलाफ सिंह कण्डारी, सहित सैकडों लोगों द्वारा काॅग्रेसपार्टी की सदस्यता ग्रहण की गयी ।
इस मौके पर ब्लाॅक काॅग्रेस अध्यक्ष गिरिश कण्डवाल ने कहा कि काॅग्रेस लगातार मजबूत होती जा रही है व केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनबिरोधी नितियों के खिलाफ आम आदमी अपनी आवज उठा रहा है । वही मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के पहनाव पर जो टीका टिप्पणी की जा रही है जिसका खमियाजा 2022 के चुनाओं में भाजपा सरकार को भुगतना पडेगा इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खिलाप सिंह बिष्ट संजय नेगी खिम सिंह नेगी आदि लोगों मौजूद थे