कई डंपर गांव खेड़ा पर खड़े कर कर हुए भूमिगत
यात्री बसों पर भी हुई चालानी कार्रवाई बस मालिकों में मचा हड़कंप
कन्नोद। नेमावर की चीचली रेत खदानों से ओवरलोड डंपरो माध्यम से परिवहन कर कर क्षमता से अधिक रेत भरकर ला रहे डंपरो पर देवास की खनिज विभाग की टीम द्वारा आज चलानी कार्रवाई की गई लेकिन कार्रवाई के कुछ समय पश्चात ही ओवरलोड डंपर नेमावर से इंदौर की ओर खुलेआम जाते दिखाएं दिए जो नगर में जन चर्चा का विषय बना हुआ है 600 डंपरोओ में से कुल 10 से 15 डंपर पर ही कार्रवाई की गई इससे यहां प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं खनिज विभाग केअधिकारियों की मिलीभगत से डंपर मालिकों के हौसले बुलंद है
कन्नोद से श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट