बाड़मेर शहर में सोमवार को जलापूर्ति बन्द रहेगी

 बाड़मेर शहर में सोमवार को जलापूर्ति बन्द रहेगी



वागाराम बोस की रिपोर्ट


बाड़मेर, 22 मार्च। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना पर मरम्मत कार्य के लिए शट डाउन लेने के कारण सोमवार को बाड़मेर शहर में समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।

जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि आगामी गर्मी में 70 दिवसीय क्लोजर को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक संधारण कार्यो एवं बाड़मेर लिफ्ट परियोजना पर आवश्यक मरम्मत कार्य के लिए एक दिन का 22 मार्च को शट डाउन लिया गया है, इस वजह से 22 मार्च को बाड़मेर शहर में की जाने वाली समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।