सारनी। कैलाश पाटिल
सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र आज समाज के विविध क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपनी विशेष छाप छोड़ रहे हैं। ज्ञान -विज्ञान, शासन -प्रशासन, कला, संस्कृति, शिक्षा, चिकित्सा, अभियांत्रिकी, शोध सहित विभिन्न क्षेत्रों में शिशु मंदिर से निकले हुए छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इतना ही नहीं, समाज में श्रेष्ठ और संस्कारी नागरिक के रूप में प्रतिष्ठा भी प्राप्त कर रहे हैं। उक्त विचार सतपुड़ा सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष अंबादास सूने ने सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्व छात्रा ममता साहेबराव माकोड़े के अभियांत्रिकी स्नातक योग्यता परीक्षण (गेट) में सफलता प्राप्त करने के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। इससे पूर्व मंचस्थ अतिथियों अंबादास सूने, डीपी मिश्रा एवं दशरथ डांगे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् विद्यालय की पूर्व छात्रा ममता माकोड़े एवं समिति सदस्य संजीव त्रिपाठी के पुत्र ईशान त्रिपाठी को पुष्प गुच्छ, श्रीफल और स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दोनों सम्मान-ग्रहीता छात्र-छात्राओ ने अपने विचार व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि गत दिवस घोषित गेट के परीक्षा परिणाम में नगर के छात्र ईशान त्रिपाठी ने 628 वीं एवं ममता माकोड़े ने 3743वीं रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, शिक्षकों और नगर को गौरवान्वित किया है। विद्यालय परिवार की ओर से अंबादास सूने, डी. पी. मिश्रा, योगेन्द्र ठाकुर, लालबाबू गिरि, जितेन्द्र वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, सुभाष देशमुख, अनिता कोसे, सरिता तिवारी, धर्मेन्द्र वर्मा, सुदर्शन झाडे़, लता हारोड़े, भारती तिवारी, बिन्द्रा लांजीवार,कल्पना वागद्रे सहित पूरे स्टाॅफ ने दोनों छात्र- छात्रा को शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता कोसे ने किया।