सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के तीन प्रकरणों में कलेक्टर श्री सिहं ने
45 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
होशंगाबाद, होशंगाबाद जिले में सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के तीन प्रकरणों में 15 हजार रूपए के मान से कुल 45 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह द्वारा स्वीकृत की गई है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनाराण की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमति मीरा चौहान निवासी ग्राम गादर तहसील बुधनी जिला सीहोर, राकेश तिवारी की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमति ममता बाई तिवारी निवासी बुधनी जिला सीहोर एवं प्रेमसिंह चौहान की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमति रश्मि चौहान निवासी ग्राम जासलपुर जिला होशंगाबाद को 15-15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।