चमोली, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का का विशेष शिविर।
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली में हुआ। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच छात्र छात्राओं ने कैंप फायर कर शिविर का समापन किया।
गत 14 मार्च से शुरू हुआ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली के विशेष शिविर जिसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक भारति द्वारा किया गया था। जिसका समापन शनिवार को हुआ । इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी थराली अतुल सेमवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विभिन्न प्रेरक प्रसंग के माध्यम से उसके गौरवमय इतिहास को शिविर में उपस्थित छात्रों को बताया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजकीय इंटर कॉलेज काखड़ा की प्रधानाचार्य बाला दत्त कुनियाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से छात्र जहां एक साथ रहकर एक ही लक्ष्य को किस तरह पूर्ण किया जा सकता है सहभागिता जैसी चीज को सीखते हैं, वही शिविर में रहने से छात्रों का मनोबल ऊंचा होता है और किसी कार्य को करने कि उन्हें प्रेरणा मिलती है। शिविर में उपस्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली की प्रभारी प्रधानाचार्य रेखा बड़वाल ने मुख्य अतिथियों के समक्ष शिविर द्वारा पिछले 7 दिनों में किए गए कार्यों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी दीपा परिहार द्वारा किया गया । इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत गाए। इसके अलावा जागरण, लक्ष्य गीत, समूह नृत्य एवं चाचडी के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अंत में सभी के द्वारा कैम्प फायर कर मुख्य अतिथि द्वारास शिविर के समापन की घोषणा की गई।