बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
21 मार्च को सुबह 10 बजे से खदानों में काम करने वाले ठेका मजदूरों ने अब अपना एक नया संगठन बना लिया है। जिसके तहत वे अपने हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे। 21 मार्च को पाथाखेड़ा के शास्त्री नगर लालझंडा एटक कार्यालय में ठेका मजदूरों ने एक साधारण सभा सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रुप से कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्णा मोदी, रामा वाईकर, जयराम सूर्यवंशी और पिरथी बारपेटे उपस्थित थे। ठेका मजदूरों का कोई पंजिकृत संगठन नहीं होने की वजह से वे अपनी जायज़ मांगों को ठेकेदारों एवं प्रबंधन से मनवा पाने में असफल साबित हो रहे थे। इसी को ध्यान में रखकर कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों ने लालझंडा एटक कार्यालय में ठेका मजदूरों द्वारा आयोजित साधारण सभा में ठेका मजदूरों का ठेकेदारी मजदूर कर्मचारी संघ का गठन किया। जिसके अंतर्गत संगठन में पप्पू ठाकुर अध्यक्ष, जंगली पवार, मोहम्मद मुस्लिम अंसारी और बाबूलाल उपाध्यक्ष, पिरथी बारपेटे महामंत्री, राजेश इवने, मोहन नागले और लिखीराम यादव मंत्री, संतोष पवार कोषाध्यक्ष सहित अन्य 9 लोगों को सर्वसम्मति से कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। वही संगठन में ठेका मजदूरों को समय समय पर मार्गदर्शन देने के लिए कृष्णा मोदी संरक्षक, जयराम सूर्यवंशी, रामा वाईकर सदस्य बने। वही कोरोना को ध्यान में रखकर मास्क तथा सामाजिक दूरी का पालन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ठेका मजदूर उपस्थित थे।