वागाराम बोस की रिपोर्ट
डॉ भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन कानाना जिला बाडमेर कि बैठक बाबा रामदेव मंदिर कानाना परिसर में आयोजित हुई ! बैठक में कमलेश कुमार पानीवाल वर्तमान अध्यक्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन ने अध्यक्षता मुख्य अतिथि द्वारा बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस दौरान सर्व समिति से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा संगठन कानाना का अध्यक्ष ओमाराम मकवाना को चुना गया वहीं उपाध्यक्ष पारस पानीवाल , महामंत्री प्रभु पाचल , कोषाध्यक्ष कमलेश पानीवाल, सह कोषाध्यक्ष व संरक्षक गौतम मकवाणा, मीडिया प्रभारी उत्तम पानीवाल, संगठन मंत्री मुकेश पानीवाल प्रचार मंत्री जितेंद्र रेडी ,व जगदीश वरण, व रामाराम पानीवाल मंत्री चेनाराम पांचल को बनाया गया वहीं कार्यकारिणी के सदस्य चंपालाल मकवाणा, सुगेंद्र पांचल, अर्जुन मकवाणा,भटराज गर्ग देवेंद्र पांचल,दिनेश मकवाणा, मोहन पांचल को चुना गया व संगठन के सरक्षक गौतम मकवाना को बनाया गया इस अवसर पर समाजसेवी जीवाराम जी पानीवाल व देवाराम मकवाना पारस पानीवाल पदमाराम जी गर्ग सुठाराम जी गर्ग बाबूलाल जी बामणिया केसाराम जी परिहार, भूपत बॉस टेलाराम गढ़वीर गोमाराम पांचल दलाराम रिडा सूरज पांचाल देव मकवाणा जय कुमार पानीवाल राम पानीवाल विक्रम पानीवाल रमेश मकवाणा पप्पू पानीवाल डायाराम पानीवाल बड़े बुजुर्ग भी शामिल हुए।