हंडिया मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक-3 में कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला बालविकास परियोजना अधिकारी सीमा जैन तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा,महिला सरपंच संजू वर्मा व अन्य महिला अधिकारी/कर्मचारियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ग्राम हंडिया की महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को कुपोषण मुक्त रहने हेतु संतुलित आहार के बारे में बताया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पोष्टिक आहारों को प्लेटों में सजाकर एवं एक पोष्टिक भोज की थाली थाली तैयार कर प्रदर्शनी में रखीं गई,जिसमें अंकरित अनाज व आंगनवाड़ी केंद्र से मिलने वाले दलिया,हरि पत्तेदार सब्जियां,फल व अन्य पोषक आहार से बनी विभिन्न डिस रखी गई थी। कार्यक्रम में एक कुपोषित बालिका पायल पिता का नाम टनटू,माता का नाम नर्मदी बाई,जाति गौंड जिसकी उम्र दो वर्ष,वजन 4.500 किलोग्राम था,जिसे तहसीलदार शर्मा व परियोजना अधिकारी जैन ने एनआरसी हरदा में पंद्रह दिन के लिए भेजे जाने हेतु कहा। इस मौके पर सेक्टर सुपवाईजर बिंदु श्रीवास, सुनीता वर्मा,निकहत खान,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नसीम बी,मीनाक्षी तिवारी,झमा श्रीवास,मनोरमा राय आर आई संतोष पथोरिया व ग्राम की महिलाएं व किशोरी बालिकाओं के अलावा छोटे बालक बालिकाएं भी उपस्थित रहे।
तहसीलदार की उपस्थिति में किया गया पोषण प्रदर्शनी का आयोजन