बुंदेलखंड में राजबहादुर सिंह परमार एवं झमटुली सरपंच श्रीमती श्रीमती शशि राजे द्वारा गरीबों एवं पीड़ितों की सेवा: विद्यार्थियों को किताब पुस्तकें एवं खाद्य सामग्री दी, निराश्रितो के बने सहारा
बुंदेलखंड में राजबहादुर सिंह परमार एवं झमटुली सरपंच श्रीमती श्रीमती शशि राजे द्वारा गरीबों एवं पीड़ितों की सेवा: विद्यार्थियों को किताब पुस्तकें एवं खाद्य सामग्री दी, निराश्रितो के बने सहारा
जनपद पंचायत बिजावर के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती तरुण राजा की जा रही क्षेत्र में जनसेवा

बुंदेलखंड में जनपद पंचायत बिजावर के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) के अनुज भाई पंचायत विभाग में शासकीय सेवारत राजबहादुर सिंह परमार एवं बहू ग्राम पंचायत झमटुली की सरपंच श्रीमती शशि राजे द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झमटुली में पहुंच कर विद्यार्थियों को किताब पुस्तकें उपलब्ध कराई साथ ही खाद्य सामग्री भी पहुंचाई l विद्यालय में पदस्थ स्टाफ ने एक दूसरे को अपना परिचय देकर विद्यार्थियों को शासन की जन हितैषी योजनाओं एवं पठन पाठन  से अवगत कराया l पंचायत विभाग में शासकीय सेवारत राजबहादुर सिंह परमार की पत्नी ग्राम पंचायत झमटुली की सरपंच श्रीमती शशि राजे ने बच्चों से ज्ञानवर्धक बातें कर उत्कृष्ट विद्यार्थी बनने का बचन दोहराया l क्षेत्र में राजबहादुर सिंह परमार एवं उनके बड़े भाई जनपद पंचायत बिजावर के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) और भाभी जनपद पंचायत बिजावर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती तरुण राजा जन सेवा करती आ रही हैं l प्राकृतिक आपदाओं में भी लोगों की मदद करते रहे हैं l बुंदेलखंड में उनके द्वारा असहाय गरीबों और पिछड़ों के लिए जनक्रांति बनकर सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना जीवन संघर्षों में लगाते रहे l