कौशाम्बी*की खबरे
जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार ंमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान गोल्डेन कार्ड अभियान के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सत्यनारायण पुरखास, देवेन्द्र चलौली, यसपाल कोसमइनाम, बृजेश शुक्ला सिराथू एवं विकास जैन पश्चिम शरीरा सीएससी जनसेवा केन्द्रों के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनानेे में सहयोग न देने पर इनके जनसेवा केन्द्रों के निरस्तीकरण करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने अभियान में लापरवाही बरतने वाली आशा, एनएनएम एवं आगनबाडि़यांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। बतया कि यह योजना भारत सरकार की है इसके अन्तर्गत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य येाजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रतिवर्ष परिवार को रूपये 05 लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा अनुमन्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास गोल्डेन कार्ड होना अनिवार्य है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल जी ओझा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह एवं सभी खण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एसीपी न्यूज चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट