बच्चों ने दी होली के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश।
बच्चों ने दी होली के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

आज जहां चारों ओर कोरोना छाया है और प्रशासन भी लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। अभी हाल में कोरोना के मरीज बढ़ने के कारण रविवार को संपूर्ण लाकडाउन लगाया गया। वही लोगों ने धार्मिक त्यौहार को अपने घरों में ही मनाया। वही होली पर्व पर बगडोना के बालाजी विहार कालोनी के छोटे-छोटे बच्चों ने अनोखी होली बनाई। साथ ही होली में बच्चों ने कोरोना वायरस से बचने घर में रहकर होली मनाने और मास्क तथा सामाजिक दूरी का पालन करने रंगोली बनाकर सुरक्षित रहने का संदेश दिया। तथा कोरोना रुपी होली में कोरोना भगाने गो कोऱोना के तख्ती लगाई। जिससे कोरोना होली में जलकर नष्ट हो जाए। बच्चों में चिराग ठाकरे, दिक्षाल, आयुष, कोमल, राहुल, कमलेश है।