पन्ना
तहसील पवई,ग्राम पंचायत नारायणपुरा से ग्राम स्वराज अधिनियम के पंचायती राज व्यवस्था की लचर कार्यप्रणाली से आम जनमानस परेशान!
स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागजों में हो रहा संचालित!
ग्राम पंचायत नारायणपुर में चारों तरफ जहां भी नजर डालो सिर्फ कचरे से लबालब कूड़े कचरे के ढेर ही दिखाई देते हैं
संपूर्ण ग्राम पंचायत में स्वच्छता का वातावरण का चले गंदगी की बसाहट भरी जिंदगी जीने को लोग मजबूर! सरपंच सचिव के द्वारा ग्राम विकास और ग्राम स्वच्छता की ओर नहीं दिया जा रहा कोई ध्यान ग्राम के अंदर गंदे पानी के बहाव और सडकों के किनारे कूड़े कचरे के ढेर से संक्रमण फैलने की आशंका में महामारी क्ररोना से भयभीत लोगों का जीना हुआ दुश्वार!
कोरोना कठिन काल घड़ी से हमारे ग्राम स्वच्छता का ध्यान आकृष्ट हो जिम्मेदार महा काम का !
पन्ना से रिपोर्टर बुद्ध प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट