*लक्ष्य कार्यक्रम तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर पर्यवेक्षण के आमुखीकरण हेतु आयोजित हुई कार्यशाला*
वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर, 18 मार्च । लक्ष्य कार्यक्रम तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर पर्यवेक्षण के आमुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बाड़मेर शहर की कैलाश इंटरनेशनल होटल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई की अध्यक्षता में हुआ । डॉ विश्नोई ने जिले की 15 चयनित चिकित्सा संस्थानों के प्रसव कक्ष में प्रसुताओ को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने के लिये आवश्यक उपकरणों, साफ़ सफाई आदि व्यवस्थाये सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया तथा लक्ष्य कार्यक्रम के अनुसार कार्य करने के लिये कहा । कार्यशाला में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने लक्ष्य प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक सूचकांक पर गंभीरतापूर्वक कार्य करने और प्रगति प्रतिवेदन के सुदढीकरण हेतु कार्मिको को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये । अति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ सत्ताराम भाखर ने प्रसुताओं को स्थायी और अस्थायी गर्भ निरोधक साधनों की जानकारी देने एवं साधनों की उपलब्धता सूनिश्चित करने के निर्देश दिये । डॉ हरदान सारण ने नवजात शिशुओ में होने वाले श्वसन रोगों के प्रबंधन की जानकारी दी । डॉ हेमलता सारस्वत एवं क्षितिज गौरांग ने लक्ष्य कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की । इस कार्यशाला का संचालन डीपीएम सचिन भार्गव और सलाहकार आदित्य अग्निहोत्री द्वारा किया गया । कार्यशाला में यूनिसेफ के कपिल अग्रवाल, शशांक पाठक, शशांक सविता, विनोद व्यास, अलीअकबर रतलामवाला जिले के बीसीएमओ, बीपीएम, चयनित प्रसव केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे ।