खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें

खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए निर्देश

 समर्थन मूल्य पर चनामसूर एवं सरसों की खरीदी आज से


होशंगाबाद से विजय पाण्डेय की रिपोर्ट 

होशंगाबाद,  समर्थन मूल्य पर चनामसूर एवं सरसों की खरीदी 27 मार्च 2021 से जिले में निर्धारित 16 खरीदी केन्द्रों पर की जायेगी।कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं हो इसका विशेष ध्यान रखें।उन्होंने खरीदी केन्द्रों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को दिए है। 

      जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय ने बताया कि जिला उपार्जन समिति के अनुमोदन अनुसार होशंगाबाद जिले में एफएक्यू मानक स्तर के चना एवं मसूर का समर्थन मूल्य 5100 रूपए तथा सरसों का 4650 रूपए प्रति क्विंटल की दर से उपार्जन किया जाएगा ।

जिले में निर्धारित 16 उपार्जन केन्द्र

      जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील सिवनीमालवा अंतर्गत 5 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं जिनमें शिवपुर उपमण्डीएसडब्ल्यूसी बानापुरा 3 एवं 4एसडब्ल्यूसी बानापुरा 24 एवं 25एसडब्ल्यूसी हथनापुर एवं महावीर वेयरहाउस बानापुरा शामिल हैं। इसी तरह से तहसील डोलरिया में डोलरिया उपमंडीतहसील इटारसी में इटारसी मंडीतहसील पिपरिया में 2 उपार्जन केन्द्र पिपरिया मंडी एवं पांडव वेयर हाउस पिपरियातहसील बनखेड़ी में दो उपार्जन केन्द्र बनखेड़ी मंडी एवं एसडब्लूसी मछेराकलांतहसील बाबई में 2 उपार्जन केन्द्र मिनेश वेयर हाउस-2 एवं बालाजी वेयरहाउसतहसील होशंगाबाद में होशंगाबाद मंडी एवं तहसील सोहागपुर में 2 उपार्जन केन्द्र सोहागपुर उपमंडी तथा सेमरीहरचंद मंडी में एफएक्यू मानक का चनामसूर एवं सरसों का उपार्जन 27 मार्च से किया जाएगा।