शिकोहाबाद:मक्खनपुर रेल्वे रोड पर एक मकान में लगी भिषड़ आग
शिकोहाबाद की खबरे


शिकोहाबाद:मक्खनपुर रेल्वे रोड पर एक मकान में लगी भिषड़ आग


जनपद फिरोजाबाद के कस्बा मक्खनपुर स्टेशन रोड पर एक मकान में आग लग गयी आग इतनी जोर से लगी के घर का सारा समान जल कर राख हो गया और कुछ नगदी भी जल गयी ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पा कर मकान मालिक को सूचित किया मकान मालिक जगदीश दिवाकर रोज़ ही की तरह अपने पुरे परिवार के साथ कारखाने में ड्यूटी किया करते थे  जब वो ड्यूटी पर थे तभी शॉर्ट सर्किट की बजह से उनके घर में आग लग गयी प्रसासन  से आर्थिक मदद की लगाई गुहार

रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फ़रीदी शिकोहाबाद