बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
भारतीय जनता पार्टी सारनी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत आज विभिन्न ग्रामों में जाकर ग्रामवासियों को मास्क वितरित किए साथ ही ग्राम वासियों को 2 गज की दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे। जिन को संबोधित करते हुए मोहन मोरे ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा को अवसर में बदलने के आवाहन पर क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा विधायक निधि से ग्राम पंचायत कुल गांव में 100 मीटर सड़क पुल पुलिया एवं चौपाल दिए गए थे जिनके निर्माण पूर्ण हो चुके हैं। ऐसे स्थलों पर जाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीफल फोड़कर ग्राम वासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।