*अधीक्षक डाक विभाग ने फीता काटकर किया विधिवत शुभारंभ*
वागाराम बोस की रिपोर्ट
*बाड़मेर।* डऊकियो का तला गांव के लिए शनिवार का दिन नई सौगात लेकर आया, जब कई वर्षों से लंबित चल रही डऊकियो का तला गाँव में शाखा डाकघर खोलने की मांग को अमली जामा पहनाया गया। नये डाकघर का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया। उदय राज सेजु, डाक अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उदय राज सेजु ने डाक विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया। इस अवसर पर नवरतन चौधरी निरीक्षक डाक बालोतरा ने भी संबोधित किया। समारोह को संबोधित करते हुए डाक अधीक्षक उदय सेजू ने कहा कि डाक विभाग जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। जनसँख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से जो गाँव बड़े है, लेकिन डाक सेवाओं से वंचित है । लम्बे समय के बाद वहां डाकघर खोलने की ये अभूतपूर्व पहल है| प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना और इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तमाम जानकारी देते हुए श्री सेजू ने कहा कि आमजन को इन सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि, यह डाकघर लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा। लोगों को खासतौर पर डऊकियो का तला और आसपास की ढाणियों के रहवासियों को बैंक खाता खुलवाने, बैंक में रुपये जमा करवाने और निकलवाने तथा अन्य कार्य के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए डऊकियो का तला गाँव के लिए यह बहुत ही अदभुत दिन हैं। और डाकघर खुलने से ग्रामवासियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अब एक ही जगह उपलब्ध हो सकेगा। समारोह के दौरान जनता का डाकघर की योजनाओं के प्रति अति उत्साह रहा, बचत बैंक , सुकन्या योजना व आवर्ती जमा के 50 खाते मौके पर खोले गए ।
इस अवसर पर सभी मंचासीन अतिथियों का साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर हनुमान राम चारण, बजरंग चौधरी, उदाराम, चतरसिंह, शाखा डाकपाल जगदीश पाल, धर्मेन्द्र कुमार, आम्बसिंह आदि गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे | सरपंच हनुमान राम चारण ने धन्यवाद ज्ञापित किया।