पशु सखी के प्रशिक्षण का समापन
पन्ना से जिला ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

पशु सखी के प्रशिक्षण का समापन

पन्ना 27 मार्च 21/म.प्र.डे राज्य् ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत 7 दिवसीय पशु सखी प्रशिक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना के निर्देशन में 19 मार्च से 25 मार्च तक सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र पन्ना् में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विकासखण्ड पन्ना, गुनौर, अजयगढ़, एवं शाहनगर के स्व-सहायता समूह की 24 दीदीयों के द्वारा सहभागिता दी गयी।

पशु सखी के प्रशिक्षण हेतु म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शहडोल से प्रशिक्षित पशु सखी श्रीमती माया पटेल एवं श्रीमती गायत्री पटेल को प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया। 7 दिवसीय प्रशिक्षण में पशुपालन के 7 सूत्र, पशुओं की नस्ल, पशुओं में होने वाली बीमारियों के लक्षण, बचाव एवं सावधानियां, टीकाकरण, पशु बीमा, नस्ला सुधार, कृत्रिम गर्भाधान, यूरिया उपचार, हरा चारा, एजोला आदि का प्रशिक्षण दिया गया। 7 दिवसीय प्रशिक्षण में आजीविका मिशन में पदस्थ श्री सुशील शर्मा, जिला प्रबंधक (कृषि) द्वारा आवश्य मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री डी.के. पाण्डेप द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर आवश्यक मार्गदर्शन एवं शुभकामनाये दी गयी। इस अवसर पर सुशील शर्मा, जिला प्रबंधक (कृषि), मो. अशरफ कमाल (युवा सलाहकार) एवं मनीष पाण्डेय (सहायक विकासखण्डन प्रबंधक) पन्ना उपस्थित रहे।