होली के रंग यादव समाज के संग इटारसी श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के
होली के रंग यादव समाज के संग इटारसी श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आर.के.यादव ने बताया कि   प्रतिवर्ष होली पर्व पर "होली के रंग यादव समाज के संग" कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी आगामी 2 अप्रैल 2021  के दिवस पर दोपहर 12:00 बजे से "होली के रंग यादव समाज के संग" कार्यक्रम श्री यादव भवन इटारसी पर आयोजित किया जा रहा है यादव समाज इटारसी की कार्यकारिणी सदस्यों से अनुरोध है कि यदुवंश शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण की विरासत का यह पर्व उत्साह एवं उमंग से अनुशासन से मनाया जावे तथा हमारी मान्यताओं एवं संस्कृति की विरासत सुरक्षित करने हेतु जिला एवं मध्यप्रदेश शासन की कोविड-19 महामारी के लिए जीवन रक्षा की जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ,कुल 20 सदस्यों के मध्य मनाया जावेगा प्रत्येक सदस्य मार्क्स धारण करते हुए स्थल पर उपस्थित होकर कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे 20 से अधिक सदस्य भवन परिसर में वर्जित है कोई सदस्य पश्चात में आता है तो वे स्वयं उक्त वर्जना का पालन करेंगे अर्थात भवन में प्रवेश नहीं करेंगे कार्यक्रम में केवल फूल  होली ही खेली जावेगी तथा उपस्थित सदस्यो की सहमति से ही फूल वर्षा कर हाथ जोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अभिवादन करेंगे कार्यकारिणी सदस्य होली पर्व के व्यंजन/खान पान की सामग्री पूर्व मीटिंग में तय अनुसार अपने घर से लावेंगे, होली पर्व की हार्दिक मंगल कामनाएं भगवान श्री कृष्ण सभी को स्वस्थ जीवन दे ऐसी कामना करते हैं ।