छात्रवृत्ति के कार्य में संभाग प्रथम स्थान पर
होशंगाबाद से विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
होशंगाबाद, छात्रवृत्ति के लिए शिक्षा पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति प्रस्ताव की स्वीकृति के कार्य में नर्मदापुरम् संभाग राज्य में प्रथम स्थान पर है। संभाग के तीनो जिले होशंगाबाद, बैतूल एवं हरदा का प्रदेश में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं पांचवा स्थान है। होशंगाबाद जिले की स्वीकृति शतप्रतिशत रही वहीं बैतूल की 99 एवं हरदा की 98 प्रतिशत है। कुल मिलाकर नर्मदापुरम् संभाग की प्रदेश में प्रथम स्थिति है। उक्त प्रगति पर आयुक्त नर्मदापुरम् श्री रजनीश श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त की है। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संतोष त्रिपाठी को बधाई देते हुए निर्देशित किया कि शेष कार्य को अविलंब पूर्ण कराए साथ ही कमिश्नर श्री श्रीवास्वत ने संभाग के तीनो जिलो के जिला शिक्षा अधिकारियों को भी छात्रवृत्ति कार्य में उनके प्रयासों की सराहना कर कहा है कि वे शेष कार्य को अविलंब पूर्ण कराएं।